भाजपा ने महा जनसम्पर्क अभियान के दूसरे चरण के लिए मुख्यमंत्री, मंत्रियों समेत सभी पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की
देहरादून। भाजपा ने राष्ट्रव्यापी महा जनसम्पर्क अभियान के दूसरे चरण को लेकर मुख्यमंत्री, मंत्रियों समेत सभी पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के निर्देश पर अभियान के दूसरे चरण में होने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता व व्यापारी सम्मेलन समेत लोकसभा स्तर की रैलियों को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं मंत्रीयों की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के निर्देश पर तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 9 जून को हरिद्वार व 11 जून को टिहरी लोकसभा के अंतर्गत देहरादून के व्यापारी सम्मेलन में शिरकत करेंगे । इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा लोकसभा के पिथौरागढ़ में कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, नैनीताल के हल्द्वानी में राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल व पौड़ी के श्रीनगर में कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा वहां होने वाले व्यापारी सम्मेलन में शामिल होंगे। पार्टी की तरफ से 70 विधानसभाओं में होने वाले सम्मेलन में 70 वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पूर्व दायित्वधारियों को लगाया गया है एवं पार्टी पदाधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है इस सम्मेलन में विधानसभा के सभी पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सरकार एवं संगठन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सामूहिक टिफिन बैठक की जाएगी । उन्होंने बताया कि सभी 5 लोकसभा में होने वाली रैलियों के लिए संयोजक के अतिरिक्त समन्वयक के तौर पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों को भी जिम्मेदारी दी गई है । जिसमें अल्मोड़ा की रैली के लिए श्री सौरभ बहुगुणा, नैनीताल के लिए श्रीमती रेखा आर्य, पौड़ी के लिए श्री धन सिंह रावत, हरिद्वार के लिए श्री सुबोध उनियाल एवं टिहरी के लिए श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल प्रमुख हैं । इसके अतिरिक्त इन रैलियों के लिए संयोजक एवं सहसंयोजक के रूप में क्रमशः अल्मोड़ा के लिए प्रदेश महामंत्री श्री राजेंद्र बिष्ट एवं वीरेंद्र वाल्दिया नैनीताल के लिए प्रदेश महामंत्री श्री खिलेंद्र चौधरी एवं श्री जोगेंद्र रौतेला टिहरी के लिए प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी एवं रमेश चौहान हरिद्वार के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार एवं किरण चौधरी तथा पौड़ी के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र बिष्ट एवं विजय कपर्वाण को नियुक्त किया गया है।
मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड