उत्तराखंड पुलिस

जम्मू कश्मीर में पकड़े कुख्यात अपराधियों के नेटवर्क में संलिप्त दो आरोपियों को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा जनपद उधम सिंह नगर से किया गया गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़ी गयी करोड़ो रूपये की कोकीन में संलिप्त अपराधियों के नेटवर्क में शामिल दोनों अभिक्युतों से भारी मात्रा में नकली कागजात, मोहरों व उपकरण एसटीएफ द्वारा किये गये बरामद।
पूरे ऑपरेशन की एसएसपी एसटीएफ ने स्वंय संभाली थी कमान, पिछले 20 दिनों से इस मामले में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा तलाशा जा रहा था जम्मू मामले का उत्तराखण्ड कनेक्शन
उधमसिंहनगर
। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि विगत माह 30 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों से रामबन जिले में कई करोड़ों रूपये की 34 किलोग्राम कोकीन ( हेरोइन) के साथ ग्रिफ्तार कर एक नार्को- आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था, अभियुक्तों द्वारा बरामद की गयी कोकीन उत्तरी कश्मीर से पंजाब लायी जा रही थी। शुरूवाती जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस को जानकारी हुयी कि जन्त कोकीन सीमा पार से लायी जा रही थी और पकड़े गये तस्करों द्वारा तलाशी नाकों पर चैकिंग से बचने के लिये फर्जी कागजात व फर्जी नम्बर प्लेटों का इस्तेमाल किया था, जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये तस्कर के पंजाब स्थित मकान से 38 फर्जी नम्बर प्लेटें, कई फर्जी पंजीकरण प्रमाण पत्र, नकली पासपोर्ट नकद 5:30 करोड़ रुपये तथा 01 अवैध रिवाल्वर बरामद किये गये। पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये फर्जी कागजात व नम्बर प्लेटें जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड में बनाये गयें है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा आगे जानकारी देते हुये बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा इस इनपुट को उत्तराखण्ड एसटीएफ से साझा किया गया था, जिस पर मेरे द्वारा इसकी गहन जांच करने व सम्बन्धित अपराधियों को तलाश करने हेतु एसटीएफ की कुमायूँ इकाई को निर्देश देकर तुरन्त कार्यवाही करने हेतु सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया जिनके द्वारा कड़ी मेहनत से पिछले 20 दिनों से इस नार्को आतंकी माहूयल के 02 अपराधियों को चिन्हित किया गया साथ ही इन अपराधियों को पकड़ने के लिये जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक ज्वांइट ऑप्रेशन जनपद उद्यमसिंह नगर में चलाया गया जिसके तहत अभियुक्तों के कई ठिकानों पर पिछले 02 दिनों से लगातार छापेमारी की गयी जिसके फलस्वरूप 02 अभियुक्तों को रूद्रपुर जनपद उद्यमसिंह नगर से गिरप्तार किया गया। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़े गये अपराधियों से भारी मात्रा में उसी तरह के फर्जी कागजात, मोहरें, उनको बनाने के उपकरणों बरामद हुये हैं। पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि वे दोनों पिछले काफी समय से जम्मू कश्मीर में पकड़े गये आरोपियो के सम्पर्क में थे तथा इस धन्धे में कई वर्षों से लगे हुये हैं। अब उत्तराखण्ड एसटीएफ इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि उनके द्वारा बनाये गये फर्जी कागजात गैर कानूनी रूप से कहा कहा इस्तेमाल किये गये हैं । दोनों आरोपियों को देर रात्रि जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस ऑपरेशन में कान्स जगपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।    
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-
1. कृष्ण पाल पुत्र हरदयाल, निवासी पैपुरा, तहसील बिलासपुर, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश। उम्र 27 वर्ष।
2. दीपचंद पुत्र गेंदन लाल, निवासी पैपुरा, तहसील बिलासपुर, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश। उम्र 28 वर्ष।
अभियुक्तो का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 242/2023, धारा 8/21/22/27ए/29 एनडीपीएस एक्ट व 17/21/ 39/40 यूएपीए एक्ट चालानी थाना बनिहाल, जम्मू कश्मीर।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की में बाइक सवार युवक की ई-रिक्शा से टक्कर, युवक की मौके

*बरामदगी का विवरण-*
1) प्रिंटर
2) कैंसल्ड पासपोर्ट
3) हार्ड डिस्क
4) रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (निरुद्ध)
5) चेक बुक 10
6) इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, निरुद्ध
7) पासपोर्ट कवर
8) ड्राइविंग लाइसेंस-04
9) Adhar card -11
10) Golden stamp paper uttarakhand
11) Election card-02
12) Laptop Dell
13) High school certificate-03
14)intermediate certificate-02
15) Pan card-02
16) Police samachar service card
16) Ops utility service card
डिजिटल स्टांप मेकर
17) हार्ड डिस्क wd, hitachi
18) Mobile phone
19) Pen drive 3
20) स्टांप pad
21) Passbook -12
22) Idbi atm cards 05
23) One mobile not working

यह भी पढ़ें 👉  कथा वचन में चेन स्नेचर महिला गिरफ्तार

गिरफ्तार करने वाली टीम(एसटीएफ)-
उत्तराखण्ड एसटीएफ
1.पुलिस उपाधीक्षक श्री सुमित पांडे
2.निरीक्षक एम0पी0 सिंह
3.उपनिरीक्षक चेतन रावत
4.उप निरीक्षक के0जी0मठपाल
5.उप निरीक्षक नवीन जोशी
6.अ0 उ0 निरीक्षक प्रकाश भगत
7.मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह
8.मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह
9.मुख्य आरक्षी रविंद्र बिष्ट
10.मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
11.मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कनवाल
12.मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह
13.आरक्षी मोहित वर्मा
14.आरक्षी गुरवंत सिंह
15.आरक्षी अमरजीत सिंह

जम्मू कश्मीर पुलिस टीम-
1.एसडीपीओ श्री अजय जामवाल 2.उपनिरीक्षक हरीश राणा
3.मुख्य आरक्षी राजेंद्र कुमार 4.आरक्षी मोहम्मद रफीक

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी