उधमसिंह नगर
खटीमा: जंगल में अधजली हालत में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका, पति से पूछताछ जारी
खटीमा। उधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में शनिवार को चारूबेटा के जंगल में एक महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 34 वर्षीय अनीता, पत्नी सुरेश के रूप में हुई है। शव घर से महज 400 मीटर की दूरी पर पेड़ के नीचे मिला। महिला लगभग 90 प्रतिशत जली हुई अवस्था में थी, जिससे उसकी पहचान कठिन हो रही थी, लेकिन परिजनों ने उसकी पहचान पैरों में लगे महावर और शारीरिक बनावट के आधार पर की।
शनिवार सुबह अनीता घर से लापता थी। जब उसके ननदोई अंकित ने बच्चों से मां के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद परिजनों ने महिला की खोज शुरू की। कुछ ही समय में ग्रामीणों को जंगल में एक पेड़ के नीचे जले हुए हालत में शव दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। सीओ विमल रावत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएनए जांच कराई जा रही है। साथ ही घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। संदेह के आधार पर महिला के पति सुरेश से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है, वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना की सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।
