हल्द्वानी
हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई : 645 नशीले इंजेक्शन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। नशे के कारोबार पर कुमायूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रेंज एसओटीएफ और थाना बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने रात के अंधेरे में छापेमारी कर ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड के 645 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस ने मौके से दो तस्करों – मजहर खान उर्फ सोनू और फैसल कुरैशी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गोला बाईपास पर एक ई-रिक्शा को रोका, जो बाहर से सामान्य लग रहा था। तलाशी में ई-रिक्शा से नशीले इंजेक्शन से भरे बैग बरामद हुए। इनमें से 295 इंजेक्शन सोनू और 350 इंजेक्शन फैसल कुरैशी के कब्जे से मिले। पुलिस ने बताया कि तस्कर ई-रिक्शा का इस्तेमाल नशे के परिवहन के लिए कर रहे थे।
बरामदगी को लेकर आईजी कुमायूं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि यह केवल संख्या नहीं, बल्कि युवाओं को नशे से बचाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” विज़न को धरातल पर उतारने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
इस कार्रवाई में एसओटीएफ की उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी, हेड कांस्टेबल गिरीश चन्द्र भट्ट, कांस्टेबल रिवेन्द्र सिंह, थाना बनभूलपुरा के उपनिरीक्षक नीरज चौहान, कांस्टेबल यासीन और लक्ष्मण राम शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और किसी भी दशा में ड्रग माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।
