हल्द्वानी। मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों में शनिवार को हल्की बारिश और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान जारी किया। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से पूरे उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र दून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी। यूएसनगर और हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार के बाद अगले तीन दिन पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और फिलहाल मौसम में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं होगा। इधर, मौसम विभाग ने देहरादून में आज बादल छाए रहने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इधर, तापमान में भी लगातार बदलाव हो रहा है। देहरादून में दिन का तापमान जहां 24.5 डिग्री तक रहा। वहीं, रात का तापमान 6.4 दर्ज किया गया।
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले स्थानों पर आज बर्फबारी
By
Posted on