यूथ कांग्रेस कमेटी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए हरीश रावत
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड को नशेड़ी राज्य बना दिया है। जो कमी रह गई थी वह सरकार ने उत्तराखंड को जहरीली और नकली शराब का हब बनाकर पूरी की है। सरकार हमारा-2023 खराब कर रही है। 2024 में भगवान जाने कौन क्या करेगा?
यूथ कांग्रेस कमेटी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हरीश रावत ने यह बात कही।
हरिद्वार के गंगा स्वरूप आश्रम में उत्तराखंड यूथ कांग्रेस कमेटी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। इस दौरान हरीश रावत ने युवाओं के साथ अपने अनुभवों को साझा किया है। 2024 की तैयारियों को लेकर हरीश रावत ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को हर समय नई चुनौतियों के लिए तैयार रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में वैचारिक भिन्नता हो सकती है। कांग्रेस में सक्षम लोगों की कमी नहीं है। यह आपसी गुटबाजी नहीं बल्कि एक स्वस्थ प्रतियोगिता है। जल्द ही हमारे नेता राहुल के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस एक साथ खड़ी दिखाई देगी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आज देश में 40 प्रतिशत युवा हैं। युवाओं के ऊपर देश के भविष्य की जिम्मेदारी है। इस तरह के प्रशिक्षण से युवाओं को भविष्य के लिए तैयार किया जाता है कि किस तरह से युवा संयमित होकर देश की सेवा में आगे बढ़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। ऐसे में युवाओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। यूथ कांग्रेस के चुनाव बाद प्रशिक्षण का आयोजन करना अनिवार्य होता है। इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलावरू, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, विधायक ई. रवि बहादुर, सतपाल ब्रह्मचारी, राजीव चौधरी, राव आफाक अली, कैश खुराना, नितिन आदि शामिल रहे।
धुर्वीकरण करती है भाजपा माहरा
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आरएसएस और भाजपा जाति और धर्म के नाम पर लोगों के धुर्वीकरण करने का काम करती है। वहीं, कांग्रेस समाज के सभी लोगों को जोड़ने का काम करती है। यह बहुत बड़ा फर्क भाजपा और कांग्रेस में है।
कांग्रेस और बीजेपी में फर्क बताया
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रशिक्षण में युवाओं को कांग्रेस और गांधी के नियम, कांग्रेस की विचारधारा, कांग्रेस और बीजेपी में फर्क, आरएसएस और बीजेपी के कारण देश मे आने वाली दिक्कतों के विषय में पार्टी के बड़े नेताओं ने जानकारी दी है।