हरीश रावत और यशपाल आर्य, करन माहरा समेत कई नेता शामिल
देहरादून। भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तर्ज पर देहरादून में कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी मामले को लेकर पदयात्रा निकाली। मसूरी विधानसभा क्षेत्र और महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ ही हरीश रावत और यशपाल आर्य समेत तमाम कांग्रेसी न्याय यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह न्याय यात्रा अंकिता भंडारी के साथ ही उन तमाम लोगों को समर्पित है, जिनके साथ अन्याय हुआ है।
हाथीबड़कला सर्वे गेट से बुधवार को शुरू हुई न्याय यात्रा की अगुवाई मसूरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं गोदावरी थापली के साथ महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने की। न्याय यात्रा में शामिल नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या अपराधियों और सत्ता के गठजोड़ से हुई। आज स्थिति यह है कि यहां बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। कांग्रेसी नेत्री गोदावरी थापली ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ रहे हैं।
नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। महानगर अध्यक्ष डॉ.जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि रिजॉर्ट पर बुल्डोजर चलाने वालों पर साक्ष्य मिटाने का मुकदमा होना चाहिए। यात्रा का समापन गांधी पार्क में अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ।
हाथीबड़कला से न्याय यात्रा शुरू होने पर हरीश रावत नहीं पहुंच पाए थे, ऐसे में हरीश रावत दिलाराम चौक पर बैठकर न्याय यात्रा का इंतजार करने लगे और फिर यहां से वह गांधी पार्क तक यात्रा के साथ चले। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस अंकिता जैसी बेटियों की न्याय की लड़ाई के लिए इसी तरह सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ती रहेगी। पूरे देश में राहुल गांधी इस आवाज को उठा रहे हैं और एक-एक कांग्रेसी यहां अंकिता के लिए न्याय की आवाज उठाते रहेंगे।