डूंगर सिंह बिष्ट आगर इंटर कालेज टांडी पोखराड़ में आयोजित की गोष्टी
धानाचूली (नैनीताल)। साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत चौकी इंचार्ज धारी एस आई विजय कुमार द्वारा डूंगर सिंह बिष्ट आगर इंटर कालेज टांडी पोखराड़ में स्कूली बच्चों और उपस्थित शिक्षक शिक्षकों को कई जानकारियों से रूबरू कराया।
शुक्रवार को पोखराड़ में एसआई विजय द्वारा साइबर क्राइम क्या है तथा हम इसे कैसे बच सकते है विषय पर बहुत सरल शब्दों में बच्चों को समझाया । उन्होंने बताया किस तरह से साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं। आज ऑनलाइन की इस दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हमसे दूर रहकर भी चोरी जैसे कार्य करते हैं चाहे वह बैंक के नाम पर लॉटरी के नाम पर कन्याधन के नाम पर केवाईसी के नाम पर या किसी अन्य कार्य के नाम पर आपको फोन करते हैं और यह कहते हैं कि आप इस लिंक में सूचनाओं हैं यह भर दीजिए और आपका काम हो जाएगा तो जो की पूर्णता गलत होता है। उन्होंने कहा कभी भी बैंक आपसे फोन पर ओटीपी या अन्य जानकारी नहीं लेता है। इस बात का हमेशा ध्यान रखे। साइबर फ्रॉड से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम समझदारी से और होशियारी से काम लें। किसी भी अनजान वीडियो कॉल रिसीव ना करें और न कोई प्रतिक्रिया दें क्योंकि एक छोटी सी गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है। विजय कुमार द्वारा बच्चों को कहा यह जानकारी को आप अपने परिवार के साथ अवश्य साझा करें। इस दौरान प्रधानाचार्य एसके दीक्षित , विनोद कुमार सहित कई शिक्षक , शिक्षिकाएं और स्कूली बच्चे मौजूद रहे। वही कार्यक्रम का संचालन डॉ.दिनेश गिरी ने किया।