अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
अल्मोड़ा के कोटी गांव में मिला चार सींग वाला मेंढा, श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा से जोड़ी जा रही आस्था
अल्मोड़ा। जिले के कोटी गांव में चार सींग वाला एक अनोखा मेंढा (स्थानीय भाषा में खाडू) देखने को मिला है। ग्रामीणों में इसे लेकर उत्साह और आस्था दोनों का माहौल है। जानकारी के अनुसार, इस मेंढे का जन्म लगभग पांच माह पहले हुआ था, लेकिन उसके चार सींग विकसित होते हुए बकरीपालकों को हाल ही में दिखाई दिए।
कोटी गांव निवासी हरीश लाल के यहां यह मेंढा पैदा हुआ है। हरीश के बेटे गौरव ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से भेड़-बकरी पालन कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्होंने ऐसा मेंढा नहीं देखा। कोटी क्षेत्र में स्थित मां नंदा देवी का मंदिर और इस गांव का श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा में पांचवां पड़ाव होना, इस मेंढे को धार्मिक चर्चा का केंद्र बना रहा है।
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख गौतम मिंगवाल ने बताया कि लोग इसे आगामी श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा का ‘अगुवा मेंढा’ मानने लगे हैं, क्योंकि ऐतिहासिक रूप से इस यात्रा में चार सींग वाला मेंढा अगुवाई करता है।
हालांकि श्रीनंदा देवी राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर ने स्पष्ट किया कि देवी यात्रा में प्रयुक्त सभी सामग्री एवं मेंढा शास्त्र और परंपरा के अनुसार चयनित होते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केवल मौडवी अनुष्ठान ही पूर्ण हुआ है, यात्रा की तिथि व अन्य निर्णय आगामी बसंत पंचमी के बाद ही लिए जाएंगे। ग्रामीणों ने मेंढे को नि:शुल्क देने की इच्छा जताई है।
