डॉक्टर बनने के बाद शादी से मुकर गया आरोपी प्रेमी, युवती दून अस्पताल में भर्ती
देहरादून। उत्तरकाशी के नौगांव के मुंगरा गांव में शादी के लिए छह माह से धरना दे रही युवती पर प्रेमी एवं परिजनों ने हमला कर दिया। उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दून अस्पताल में युवती को न्यूरो सर्जन डॉ. डीपी तिवारी की देखरेख में भर्ती किया है। युवती सिर में हेलमेट, वाइपर और बाल्टी आदि लगने से दर्द बता रही है। वहीं हाथ, पैर समेत पूरे शरीर में चोटें आदि के निशान हैं। ऑर्थो, मेडिसन, गायनी, सर्जरी के डॉक्टरों को भी दिखाया जा रहा है।
अस्पताल में युवती के भाई समेत अन्य परिजनों ने बताया कि साल 2020 में निजी दंत चिकित्सक डॉ. रवि परमार से बहन की जान पहचान हुई। वह शादी का झांसा देता रहा। एमए बीएड पास युवती के एलटी परीक्षा में 2021 में दो नंबर से चूकने पर डॉक्टर शादी से मुकर गया। जब पुलिस, डीजीपी एवं महिला आयोग से शिकायत की तो मार्च में शादी की बात कही।
आरोप लगाया कि मार्च 2023 में कोर्ट मैरिज के लिए अप्लाई किया गया, लेकिन उसे वापस ले लिया गया। भाई ने कहा कि लगातार उसका उत्पीड़न किया गया और 50 लाख दहेज की मांग की गई। शादी की मांग को वह गांव में डटी थी, लेकिन आरोपियों ने उसे घायल कर दिया। युवती भी बड़कोट के एक गांव की है। अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. धनंजय डोभाल ने कहा कि युवती ने जो-जो दिक्कतें बताई हैं, उसे संबंधित विभाग के डॉक्टर देख रहे हैं। जांचें कराकर विशेषज्ञ डॉक्टर उपचार कर रहे हैं।
भाई ने पुरोला थानाध्यक्ष, चौकी के दो दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि आरोपी परिवार को संरक्षण दिया गया। पुलिस सुरक्षा हटा ली गई। कहा कि इन सभी को वहां से हटाया जाए। महिला आयोग की टीम ने दून अस्पताल पहुंचकर युवती के स्वास्थ्य की जानकारी ली। आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि एसएसपी को इस मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए वार्ता की गई है।