स्वास्थ्य
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 60 से अधिक मरीजों की जांच
स्व. भू-प्रकाश कंसल व स्व. विशन देवी की पुण्य स्मृति में आयोजन
धानाचूली(नैनीताल)। स्वर्गीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भू-प्रकाश कंसल एवं उनकी माता स्व. श्रीमती विशन देवी की पुण्य स्मृति में चन्दन हॉस्पिटल, हल्द्वानी एवं ग्राम प्रधान हंसा लोधियाल व चन्दन सिंह फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन काफल पाको रिसोर्ट, धानाचूली में किया गया। शिविर में 60 से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की गईं।

शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निखत, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु सूर्या, कार्डियक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. विकास सिंह (एम.एस.सी.ए.), तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास गोवर्धन दाधीच सहित चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। कुछ मरीजों को विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हल्द्वानी रेफर भी किया गया, जिससे आगे की उपचार प्रक्रिया अधिक सटीक हो सके।
शिविर को सफल बनाने में पंकज कंसल, बसंत कंसल, नरेश कंसल, शशिकांत कंसल, प्रकाश कंसल, प्रकर्ष कंसल, तथा ग्राम प्रधान हंसा लोधियाल का विशेष सहयोग रहा।
स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर ग्राम प्रधान हंसा लोधियाल ने कहा कि गाँव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। कंसल परिवार द्वारा किया गया यह सहयोग प्रेरणादायक है। भविष्य में भी ऐसे शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे।वहीं संजय त्यागी (निःशुल्क औषधि दानदाता), अतुल कुमार, मयंक बिष्ट, अंशिका, कंचन, मनोज सिंह, दिनेश सिंह आदि स्वयंसेवकों का योगदान उल्लेखनीय रहा।
