अल्मोड़ा। जागेश्वर रेंज के कोटेश्वर में एक नर गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना वन विभाग को दी गई। विभागीय टीम ने गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुलदार की मौत वन्य जीव संघर्ष में होने की संभावना जताई जा रही है।
जागेश्वर रेंज में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुरुवार सुबह जंगल जा रही महिलाओं ने कोटेश्वर के पास रास्ते में एक गुलदार पड़ा हुआ मिला। गुलदार को सोया मान महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में आसपास के लोग पहुंच गए, लेकिन गुलदार में कोई हलचल नहीं हुई। हिम्मत कर लोग नजदीक गए तो गुलदार की मौत होने का अंदेशा हुआ। घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार की मौत होने की पुष्टि की। गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेस्क्यू सेंटर जू लाया गया। जहां वन क्षेत्राधिकारी केवालानंद पांडे व रेंजर आशुतोष जोशी की देखरेख में डॉ अमृता सिंह व डॉ शालिनी पांडे ने गुलदार के शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया।
अल्मोड़ा जागेश्वर में एक नर गुलदार का शव मिला, गुलदार की मौत वन्य जीव संघर्ष में होने की संभावना
By
Posted on