उत्तराखंड पुलिस
काशीपुर-रुद्रपुर हाईवे पर भीषण हादसा, इनोवा कार-ट्रैक्टर ट्रॉली टक्कर में दो की मौत
काशीपुर। काशीपुर-रुद्रपुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात मिलक-नौखरीद पुल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक इनोवा कार धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में काशीपुर निवासी स्टोन क्रशर मालिक दिलबाग सिंह (52) पुत्र अजीत सिंह और जसविंदर सिंह (50) पुत्र सुंदर सिंह शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद रुद्रपुर से काशीपुर लौट रहे थे। शुक्रवार रात करीब सवा दस बजे स्वार थाना क्षेत्र की मसवासी चौकी क्षेत्र में मिलक-नौखरीद पुल के पास इनोवा कार तेज रफ्तार में पीछे से धान की बोरियों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा टकराई। जोरदार टक्कर से ट्रॉली पलट गई, जबकि इनोवा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मसवासी चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत एक निजी वाहन से काशीपुर के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा।
चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया गया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे से मृतकों के परिजनों में शोक व्याप्त है, जबकि पुलिस हादसे के अन्य कारणों की जांच में जुटी है।
