25 जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है
देहरादून। उत्तराखंड में घने कोहरे से मैदानी क्षेत्रों में समस्या बनी हुई हैं। कोहरे के कारण दोपहर बाद ही सूर्यदेव के दर्शन हो रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में धूप खिल रही है, लेकिन सुबह-शाम पाला गिरने से कड़ाके की ठंड बनी हुई है।
प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, (आज) मंगलवार को भी मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप बना रह सकता है। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के साथ ही अन्य मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे और शीत दिवस की स्थिति को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जिससे 26 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथाैरागढ़ में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।
शहर – अधिकतम – न्यूनतम
देहरादून (23 जनवरी) – 15.0 – 07.0
(24 जनवरी) – 16.0 – 07.0
हरिद्वार (23 जनवरी) – 17.0 – 07.0
(24 जनवरी) – 17.0 – 06.0
कोटद्वार (23 जनवरी) – 16.0 – 07.0
उत्तराखंड के इन जिलों में रहेगी कड़ाके की ठंड
By
Posted on