हरिद्वार
हरिद्वार में नकली आयुर्वेदिक दवाओं की फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में बुधवार को नकली आयुर्वेदिक दवाओं के बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ। आयुर्वेद विभाग और ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अहबाबनगर मोहल्ले में एक अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री पर छापा मारा गया, जहां बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में नकली दवाएं बनाई जा रही थीं।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से फिरोज अंसारी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो रुड़की के बढेड़ी राजपूतान क्षेत्र में स्थित आयुर्वेदिक कंपनी शरीफी हर्बल के नाम पर फर्जी दवाओं का निर्माण कर रहा था। पुलिस के अनुसार, यह नकली दवाएं सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में सप्लाई की जा रही थीं।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शरीफी हर्बल के नाम के दुरुपयोग की शिकायत जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश को मिली थी। जांच के बाद औषधि निरीक्षक और पुलिस की संयुक्त टीम ने अहबाबनगर स्थित मकान में दबिश दी।
मकान से तैयार दवाओं की पेटियां, कच्चा माल, पैकिंग सामग्री, गैस सिलेंडर, हांडी, पिसाई मशीन समेत कई सामान जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह पिछले छह महीने से यह अवैध कारोबार कर रहा था और अधिकतर दवाएं बॉडी बिल्डरों के लिए बनाई जा रही थीं।
फिरोज अंसारी के पास दवाएं बनाने या बेचने का कोई लाइसेंस नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है। यह कार्रवाई आयुर्वेदिक दवाओं की गुणवत्ता और आमजन की सुरक्षा को लेकर बड़ी सफलता मानी जा रही है।
