देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस पर श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शंकराचार्यों की सहभागिता को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हमेशा मंदिर का विरोध करने वाली कांग्रेस के नेता राजनीतिक मजबूरी के कारण प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं।
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस शंकराचार्यों के नहीं जाने की बात को लेकर भ्रम फैला रही है। सच्चाई यह कि इन धर्माचार्यों ने न तो स्वयं ऐसी कोई बात कही है और न ही उनके अनुयायियों ने।
कांग्रेस के नेता वहां इसलिए नहीं जा रहे हैं क्योंकि अब मंदिर बनने से उनको सांप सूंघ गया है। उनकी तुष्टीकरण की राजनीति का दायरा सिमट गया है। अब वह बचे हुए वोट बैंक को संभालने के कारण प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के कार्यक्रम में न जाने की चर्चा को उन्होंने कांग्रेसी अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि दोनों वरिष्ठतम नेताओं को मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कार्यक्रम का न्योता दिया गया है। सभी जानते हैं कि स्वास्थ्य कारणों से उनका कार्यक्रम में जाना अभी तय नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां तक दीवार लेखन का प्रश्न है तो इस बार भी संवैधानिक मर्यादा और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत ही यह कार्य किया जा रहा है।
भाजपा ने कांग्रेस पर श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शंकराचार्यों की सहभागिता को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया
By
Posted on