खनश्यू थानाध्यक्ष ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व्यापारियों और टैक्सी यूनियन के साथ की बैठक
ओखलकांडा। नैनीताल जनपद के दूरस्थ थाना क्षेत्र खनश्यू में थानाध्यक्ष भुवन सिंह राणा के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, किरायेदारों, टैक्सी यूनियन के साथ बैठक कर सफाई अभियान चलाया । साथ ही अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा भी की गई।
सोमवार को थानाध्यक्ष खनश्यू भूवन सिंह राणा ने बताया कि उनके द्वारा व्यापारियों, टैक्सी यूनियन, स्थानीय निवासियों और किरायेदारों के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण संबंधी समस्या, सत्यापन, नदी घाट व आसपास बाजार में साफ सफाई पर चर्चा की गई। जिस पर टैक्सी पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया बाजार में खड़े होने वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है। इसलिए चार टैक्सी छोड़कर बाकी अन्यत्र वाहन सड़क किनारे चौड़े स्थान पर खड़े किये जायेंगे। जिससे जाम की स्थिति पैदा ना हो। वही दुकानदारों से कहा गया कि दुकानों का सामान सड़क पर न फैलाएं जिससे यातायात और बाधित ना हो सके।
इसके अलावा स्थानीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत व किराए के रूम में निवास कर रहे किराएदार सत्यापन कराए जाने का भी अनुरोध किया । वही हिदायत दी कि गई भविष्य में यदि चेकिंग के दौरान किसी का सत्यापन नहीं होता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी नागरिको ने घाट और नदियों की नैसर्गिक सुंदरता बनाए रखने के लिए कूड़ा विशेषकर प्लास्टिक का कचरा नदी घाटों में नही फेंके जाने की अपील की। सभी ने मिलकर बाजार के आसपास नदी में फैले प्लास्टिक के कचरे को इकट्ठा किया । वही जिला पंचायत नैनीताल के सहयोग से प्राप्त वाहन में एकत्र कर करीब 10 क्विंटल उसे डंपिंग जोन भेजा गया। वही यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में कोई भी नदी या अन्य स्थान पर कूड़ा फेंकता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
इस बैठक में थानाध्यक्ष भूवन सिंह राणा, निरीक्षक जिला पंचायत चंद्रपाल सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बर्गली, राजेंद्र भंडारी ,घनश्याम सिंह, मदन परगाई, कुंदन सिंह मेवाड़ी, पंकज सिंह बोरा, संजय सिंह, प्रकाश थुवाल, अनिल थुवाल, ललित कुमार, कमल किशोर, राम सिंह,जोध सिंह, गौरव कुमार, दीपांकर गोरा विजय रमेश वृंद दीपांकर बोरा, विजय,गोपाल राम, दीवान बर्गली समेत कई लोगों ने प्रतिभाग किया।