उत्तराखंड पुलिस
पर्यटक स्थलों पर हुड़दंग और उत्पात करने वालों पर सख्ती, पुलिस ने जारी किया विशेष अभियान
देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के चलते पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में राज्य के गढ़वाल मंडल के देहरादून, मसूरी, धनोल्टी, चकराता, टिहरी और हर्षिल समेत अन्य प्रमुख पर्यटक स्थलों पर हुड़दंग मचाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है।
रेंज कार्यालय से जारी आदेशों के मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने, वाहनों में हूटर बजाकर सड़क पर ध्वनि प्रदूषण करने, काली फिल्म लगाकर कारें दौड़ाने और रैश ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आईजी रेंज ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को इस संबंध में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
हाल के दिनों में गढ़वाल के अलग-अलग जिलों से पर्यटकों द्वारा हुड़दंग करने, मारपीट करने और स्टंटबाजी के कई मामले सामने आए हैं। कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य मामलों में जांच और कार्रवाई जारी है। मंगलवार को श्रीनगर में पर्यटकों द्वारा स्थानीय लोगों पर तलवार से हमला करने पर कई पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह 4 जून को मसूरी में एक नाबालिग किशोर को हूटर बजाकर कार दौड़ाने पर पुलिस ने उसकी कार सीज कर दी थी।
आईजी रेंज ने स्पष्ट किया है कि पर्यटकों का सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात निदेशालय के एसपी लोकजीत सिंह को भी ऐसे मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। रेंज कार्यालय की ओर से इस कार्रवाई के लिए एसओपी भी जारी कर दी गई है।
