उधमसिंह नगर
रक्षाबंधन से लौटते वक्त तेज रफ्तार कार की टक्कर, महिला की मौत, पति व दो बच्चे घायल
काशीपुर। रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधकर लौट रही महिला की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई, जबकि पति और दो मासूम बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को थाने में खड़ा कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कुंडा थाना क्षेत्र के हल्दुआ साहू निवासी संदीप कौर (30) पत्नी सुखदेव सिंह अपने पति, बेटी मनराज कौर (6) और बेटे गुरवाज सिंह (4) के साथ बाइक से बाजपुर दोराहा भाई अमृत पाल सिंह को राखी बांधने गई थीं। देर शाम चारों लोग बाइक से घर लौट रहे थे।
रुद्रपुर-हरिद्वार हाईवे पर ढेला नदी पुल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार (संख्या यूपी 45 आर-5859) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से चारों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में संदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और दोनों बच्चे घायल हो गए। घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि संदीप कौर पांच बहनों में सबसे छोटी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
