बोले हरिद्वार लोकसभा सीट से कोई भी आकर लड़ सकता है चुनाव
हरिद्वार हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मैं हरिद्वार लोकसभा सीट से सभी राजनेताओं को चुनाव लड़ने का आमंत्रण दे रहा हूं। जो भी राजनेता हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने आ सकता है, वह चुनाव लड़ने आ जाए। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। चुनाव में जनता को सांसद चुनना है। ये बातें निशंक ने हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहीं।
सोमवार को सांसद निशंक ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता की। वार्ता के बाद निशंक ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान पत्रकारों ने सांसद से पूछा की प्रियंका गांधी के हरिद्वार से चुनाव लड़ने की संभावना है। साथ ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरीश रावत की हरिद्वार में सक्रियता बढ़ रही है। सवाल के जवाब में निशंक ने कहा की हरिद्वार दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी है। हमने हरिद्वार को सुंदर सजाया हुआ है। अब सबकी नजर हरिद्वार पर है तो सभी चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित हैं। सभी हरिद्वार चुनाव लड़ने आएं तो सही। प्रियंका हों, सोनिया हों, राहुल हों या फिर जिन लोगों के नाम आपने लिए हैं। सभी राजनेता हरिद्वार से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित हैं। चुनाव में जनता फैसला करेगी।
निशंक ने कहा कि नई संसद का विशेष सत्र ऐतिहासिक है। पुरानी संसद को छोड़कर नई संसद में जाने का क्षण महत्वपूर्ण है। आजादी के बाद से पुरानी संसद में देश से जुड़े हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पुरानी संसद से स्मृतियां जुड़ी हुई हैं। डॉ. निशंक ने कहा कि 37 सालों से महिला आरक्षण का मुद्दा लटका हुआ था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला आरक्षण का किसी पार्टी ने विरोध नहीं किया है। ऐसा आमतौर पर संसद में काफी कम देखने को मिलता है। लेकिन इस मुददे पर ऐसा हुआ। आरक्षण मिलने से 181 महिलाएं चुनाव में चुन कर संसद जाएंगी।