2024 लोकसभा के लिए हरक-हरदा की दावेदारी, अभी से तैयारी
हरिद्वार। हरिद्वार में सोमवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पर निशाना साधा। हरक ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी नहीं छोड़ा। दरअसल, हरक और हरीश रावत हरिद्वार से लोकसभा 2024 चुनाव लड़ना चाहते हैं। निशंक हरिद्वार से मौजूदा सांसद हैं और 2024 में प्रबल दावेदार भी हैं।
कांग्रेस नेता हरक सिंह ने कार्यक्रम के दौरान प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि सड़क तो नगर निगम का पार्षद भी बनवा देता है, लेकिन कोई बड़ी योजना हरिद्वार को नहीं मिली। जबकि हरिद्वार लोकसभा सीट ने राज्य को दो मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री भी दिए। इन सबके बावजूद हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में कोई बड़ी योजना नहीं मिली। मालूम हो कि हरक सिंह हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उनके इस बयान को इसी संदर्भ में जोड़कर देखा जा रहा है।