हरिद्वार
हरिद्वार-राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज में घासीराम रपटे में आए तेज पानी की चपेट में बही थार
हरिद्वार। राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज में घासीराम रपटे में आए तेज पानी की चपेट में थार गाड़ी बह गई है।
थार दिल्ली के पर्यटकों की बताई जा रही है पर्यटकों थार से निकलकर अपनी जान बचाई बाद में रेस्क्यू करके थार को भी निकाला गया, चेतावनी जारी करने के बाद भी पर्यटक मान नहीं रहे हैं और जान हथेली पर रखकर यफनाई नदियों में गाड़ी लेकर घुस रहे हैं।
