धर्म-कर्म/मेले-पर्व
इस्लाम कोई धर्म नहीं: यति नरसिंहानंद
बोले, महमूद मदनी के बयान को गंभीरता से लें हिन्दू समाज
नई दिल्ली। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 36वें अधिवेशन में अरशद मदनी के दिए बयान के बाद डासना मंदिर के महंत महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने एक वीडियो जारी किया है।
उन्होंने कहा कि मदनी धर्म का अर्थ नहीं जानते। अगर धर्म का अर्थ जानते या समझते तो उन्हें पता होता कि इस्लाम कोई धर्म है ही नहीं हैं। हिन्दू समाज को महमूद मदनी के बयान को गम्भीरता से लेना चाहिए। कहा कि अब समझ लेना चाहिए कि हिन्दुओं के जो नेता, धर्मगुरु और संगठन महमूद मदनी के बयान तक का विरोध नहीं कर पा रहे है वो हिन्दू समाज को कैसे बचा सकेंगे।
