Connect with us

उत्तराखण्ड

पतंजलि योगपीठ का 28वां स्थापना दिवस मनाया गया

Published

on

हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ का 28वां स्थापना दिवस पतंजलि योगपीठ-2 के योगभवन ऑडिटोरियम में धूमधाम से मनाया गया। स्वामी रामदेव महाराज और आचार्य बालकृष्ण महाराज ने पतंजलि परिवार के साथ-साथ समस्त देशवासियों से स्वदेशी व राष्ट्रप्रेम के आंदोलन में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने का आह्वान
किया।
स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि की योग, आयुर्वेद से प्रारंभ हुई यात्रा आज विविध क्षेत्रों में नित नए कीर्तिमान गढ़ रही है। नवीन औषधियों के निर्माण का विषय हो या स्वदेशी शिक्षा, स्वदेशी चिकित्सा, अनुसंधान, संस्कृति संरक्षण, गौ-अनुसंधान व गौ संरक्षण, सूचना एवं तकनीकी, प्राचीन पाण्डुलिपि आधारित पुरातन ज्ञान का संरक्षण, प्रत्येक क्षेत्र में पतंजलि ने अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि 28 वर्ष पहले रोपित किया एक बीज आज वट वृक्ष बन गया है। जिसकी छाया तले लाखों-करोड़ों लोग शिक्षा, स्वास्थ्य तथा समृद्धि पा रहे हैं। यह यात्रा विविध तरह के सघर्षों, प्रतिकुलताओं और असुरीय शक्ति के साथ लड़ते हुए आज इस मंजिल पर पहुंच चुकी है। पतंजलि संस्थान योग एवं आयुर्वेद का पूरे विश्व में पर्याय बन चुका है। पतंजलि के प्रति लाखों-करोड़ों लोगों का यह स्नेह हमारे लिए ऊर्जा का
कार्य करता है।
आचार्य बालकृष्ण द्वारा रचित ग्रन्थ ‘वर्ल्ड हर्बल इन्साइक्लोपीडिया’ के 20वें वॉल्यूम का विमोचन किया गया। इसके साथ ही अब तक इन्साइक्लोपीडिया के कुल 71 वॉल्यूम का प्रकाशन किया जा चुका है। साथ ही ‘क्रॉप वैल्थ ऑफ
इण्डिया’ के 4 वॉल्यूम का विमोचन किया गया। जिसमें धान की 2500, फलों की 3000 तथा सब्जियों की 2000 प्रकार की किस्मों सहित लगभग 187 प्रकार के खाद्यान्न की लगभग 17 हजार किस्मों का वर्णन है। इसके अतिरिक्त संस्कृत तथा अंग्रेजी में प्रकाशित ‘संधित प्रकाश’ जिसमें 72 प्रकार के अचार,
‘सीता पाक्य प्रकाश’ जिसमें 32 प्रकार के मुरब्बे तथा ‘उपलेह प्रकाश’ जिसमें 92 प्रकार की चटनी बनाने की विधि का वर्णन है, का विमोचन भी किया गया। इनमें प्राचीन शास्त्रीय शैली पर आधारित नवीन संस्कृत श्लोक का समावेश किया गया है।
पतंजलि की 15 नवीन औषधियों लांच

यह भी पढ़ें 👉  चलती बस का ड्राइवर बेहोश हुआ, यात्रियों में खलबली मची

पतंजलि दिव्य लिवोग्रिट वाइटल, पतंजलि गिलोयघन वटी एडवांस, दिव्य अर्जुनघन वटी, मैमोरीग्रिट, पतंजलि स्वर्ण शिलाजीत कैप्सूल, पतंजलि इयरग्रिट इयरड्राप, दिव्य कोरीघन वटी, फीवोग्रिट टैबलेट, पैनकोग्रिट टैबलेट, हिमोग्रिट वाइटल टैबलेट, अर्शोग्रिट टैबलेट, दिव्य मेलानोग्रिट लेप, दिव्य पीड़ानिल पेन रिलीफ पैच, दिव्य तेल, पतंजलि ज्योतिषमति तेल,
दिव्य कैप्सूल शामिल हैं।

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860