देहरादून
मनोज बनकर इखलाश ने देहरादून की युवती को बनाया हवश का शिकार
लव जिहाद: पोल खुली तो धर्म परिवर्तन कर शादी का बनाने लगा दबाव, मुकदमा दर्ज
देहरादून। लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। समुदाय विशेष के युवक ने अपनी पहचान छिपाकर हिन्दू युवती को प्यार के जाल में फंसाया। उसके साथ दुष्कर्म किया।बहाने बनाकर लाखों रुपये भी ठग लिए। उसकी असलियत की पोल खुली तो धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी करने का दबाव बनाने लगा।
शहर कोतवाली में युवती की शिकायत पर आरोपित इखलाश निवासी हाथिन, पलवल, हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। युवती के मुताबिक उसकी मुलाकात वर्ष 2019 में मनोज नाम के युवक से हुई थी। उसने खुद को जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम का छात्र बताया। इसके बाद उसने धीरे-धीरे युवती से बातचीत शुरू कर दी। इस बीच युवक देहरादून आया और यहां युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवक ने विश्वास दिलाया कि कालेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद वह उससे शादी कर लेगा। वह कई बार देहरादून आया और युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। इसके बाद आरोपी ने युवती से कहा कि उसे अपनी पढ़ाई पूरी करनी है, इसलिए उसे रुपयों की जरूरत है। युवती ने उसे आनलाइन माध्यम से रुपये ट्रांसफर किए।
कुछ दिन बाद आरोपी ने बताया कि उसकी तबीयत खराब है। अच्छे चिकित्सक को दिखाने के लिए उसे रुपयों की जरूरत है। युवती को जब उस पर संदेह हुआ तो वह 14 सितंबर 2020 को खुद उसका पता लगाने के लिए गुरुग्राम गई। इस दौरान युवक उसे होटल ले गया। जब होटल में उसने अपनी आइडी दिखाई तो पता चला कि युवक का नाम मनोज नहीं, बल्कि इखलाश है। इसके बाद युवती देहरादून आ गई।
