Connect with us

उत्तराखंड पुलिस

एसटीएफ ने रामनगर से पकड़ा नैनीताल का 25 हजार का इनामी कुख्यात बचे सिंह

Published

on

पकड़ा गया इनामी कई लोगों से लाखों का चूना लगाकर हो गया था फरार

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ इनामी/ गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है साथ ही जो अब तक टॉप मोस्ट वांटेड है, उनकी लिस्ट बनाकर उनकी गिरफ्तारी हेतु सभी एसटीएफ टीमों को निर्देश दिए गए हैं जिनके द्वारा समय-समय पर उनके छिपने के संभावित स्थानों पर दविशे दी जा रही हैं । इसी क्रम में आज प्रातः एसटीएफ कार्यालय में सूचना मिलने पर एसटीएफ की कुमाऊं टीम एवं कोतवाली रामनगर की पुलिस टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन में थाना रामनगर जनपद नैनीताल के 25000 रु. के ईनामी अपराधी बचे सिंह अधिकारी को  रामनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ईनामी 420 आईपीसी के मुकदमें में पिछले वर्ष से फरार चल रहा था।
गिरफ्तार इनामी अपराधी के विरुद्ध  थाना रामनगर में मु.अ.सं. 92/2022 धारा 420 भा.द.वि. दर्ज हुवा था, जिसमें वह लगातार फरार चल रहा था। *पकड़े गए शातिर अभियुक्त द्वारा स्थानीय कई लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है जिसमें इसके विरुद्ध भिन्न-भिन्न न्यायालयों में भी मामले दर्ज हैं इसके अलावा इस अपराधी के विरुद्ध थाना रामनगर में पूर्व में भी कई मुकदमें धोखाधड़ी के दर्ज हैं ।* इसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार इनामी ने पूछने पर बताया कि फरारी के दौरान वह रामनगर से भागकर वृंदावन, हरिद्वार, बरेली इत्यादि जगहो में पुलिस से छिपकर रहा। एसटीएफ की इस कार्यवाही में आरक्षी राजेन्द्र सिंह मेहरा व कृष्ण चन्द्र शर्मा (सविलाँस) की प्रमुख भूमिका रही। ईनामी अपराधियों के विरुद्ध एसटीएफ का गिरफ्तारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: दो तेंदुए की खालों के साथ तस्कर गिरफ्तार

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण;-*

*1.बचे सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ढेला बंदोबस्ती रामनगर जनपद नैनीताल।*

*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
*1.मु0अ0सं0- 92/2022, धारा 420 भादवी चालानी थाना रामनगर नैनीताल।*
*2.फौ0वा0सं0 1123/21, धारा 138 एन0आई0एक्ट।*
*3.फौ0वा0सं0 1019/21, धारा 138  एन0आई0एक्ट।*
*4.फौ0वा0सं0 685/18, धारा 138 एन0आई0एक्ट।*
*5.फौ0वा0सं0 21/19, धारा 138 एन0आई0एक्ट।*
*6.फौ0वा0सं0 37/17, धारा 138 एन0आई0एक्ट।*

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में गोठ में रखी घास में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत

*गिरफ्तार करने वाली टीमें-*
*एसटीएफ कुमाऊं यूनिट-*

*1.उ0नि0 विपिन जोशी*
*2.उ0 नि0 के0जी0 मठपाल*
*3.आरक्षी राजेंद्र सिंह महरा*
*4.आरक्षी वीरेंद्र चौहान*
*5.आरक्षी गुरवंत सिंह*
*6.हे0का0 सुरेंद्र कनवाल*
*7. कृष्ण चंद्र शर्मा (सर्विलांस)*

*रामनगर कोतवाली  टीम*
1. निरीक्षक अरुण कुमार सैनी
2.उ0नि0 रविंद्र राणा*
3.आरक्षी भारत भूषण*

GET IN TOUCH

संपादक: गुलाब सिंह
पता: हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
दूरभाष: +91 9412960065
ई-मेल: [email protected]

Select Language

Advertisement

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860