नैनीताल
कैंची धाम स्थापना दिवस की तैयारियां तेज़, 15 जून को श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं, भीड़ नियंत्रण के सख्त निर्देश
नैनीताल। कैंची धाम में 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मंदिर समिति और संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पूर्व वर्षों की तुलना में अधिक रहने की संभावना है, जिसे देखते हुए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता देते हुए मंदिर परिसर और रास्ते में 15 जून को फोटो-वीडियो खींचने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिक भीड़ के कारण हर साल कई श्रद्धालु प्रसाद नहीं ले पाते थे। इस बार मंदिर समिति 16, 17 और 18 जून को भी प्रसाद (मालपुए) वितरित करेगी, ताकि सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का लाभ मिल सके।
डीएम ने भंडारे को लेकर भी निर्देश दिए कि सड़क किनारे फड़ या दुकानें लगाने की अनुमति नहीं होगी। केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों या निजी घरों के आंगन में ही भंडारे और पानी वितरित करने की अनुमति होगी। इसके अलावा मंदिर तक सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 10 स्थानों पर अस्थायी और स्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां से शटल सेवाएं श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाएंगी। हल्द्वानी, काठगोदाम, भीमताल, भवाली, खैरना और नैनी बैंड से भी शटल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर 14 और 15 जून को ‘जीरो जोन’ प्रभावी रहेगा, ताकि वाहनों का जाम न लगे। इसके अलावा भवाली से नैनीताल तक पैदल मार्ग भी तैयार किया गया है, जहां श्रद्धालु ट्रैक करते हुए मंदिर पहुंच सकेंगे। पैदल चल रही भीड़ को आगे बढ़ाने के लिए भी रास्ते में फोटो-वीडियो पर रोक लागू रहेगी।
डीएम ने बताया कि इस दौरान सफाई व्यवस्था के लिए 100 अतिरिक्त सफाईकर्मी तैनात किए जाएंगे। नगर पालिका की ओर से मोबाइल टॉयलेट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डॉक्टरों की टीम, एम्बुलेंस और पेयजल टैंकर भी मुहैया कराए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, एसडीएम तुषार सैनी, मंदिर समिति प्रबंधक प्रदीप साह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
