उत्तराखंड पुलिस
मोबाइल लूट प्रकरण का पुलिस टीम ने किया सफल खुलासा, लूटे गए मोबाइल के साथ दबोचे 02 मोबाइल झपट्टामार

चलती स्कूटी से घटना को अंजाम देकर हो जाते थे नौ दो ग्यारह
ज्वालापुर(हरिद्वार)- न्यू विकास कालोनी रानीपुर निवासी वादिया की लिखित शिकायत के आधार पर स्कूटी पर सवार 02 अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन vivo को छीनकर ले जाने के सम्बंध में कोतवाली ज्वालापुर में मु0अ0स0 419/23 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आज छीने गए मोबाइल फोन सहित दो अभियुक्तों क्रमशः आशीष कुमार उर्फ सिंबू व भानु प्रताप उर्फ भानु को पकड़कर झपटा गया मोबाइल बरामद किया।
अभियुक्तों का विवरण-
1- आशीष कुमार उर्फ सिंबू पुत्र निवासी सेक्टर 1 टिबड़ी कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार
2-भानु प्रताप उर्फ भानु पुत्र रामस्वरूप निवासी सेक्टर 1 टिबड़ी कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार
पुलिस टीम
1- उ0नि0 सुधांशु कौशिक
2- अ0उ0नि0 सुनील तोमर
3- का0 बलवंत सिंह
