हरिद्वार
“ऑपरेशन मर्यादा” के तहत हरिद्वार पुलिस की सघन रात्रि चेकिंग अभियान: नियम उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था एवं सार्वजनिक मर्यादा बनाए रखने के उद्देश्य से “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत रात्रिकालीन चेकिंग अभियान चलाया गया। कोतवाली नगर प्रभारी रितेश शाह के पर्यवेक्षण में एवं हर की पैड़ी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजीत कंडारी के नेतृत्व में यह अभियान हर की पैड़ी क्षेत्र में संचालित किया गया।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 05 दोपहिया वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया। ये वाहन ट्रिपल राइडिंग, प्रेशर हॉर्न, बिना वैध कागजात तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस जैसे गंभीर उल्लंघनों में पाए गए। संबंधित चालकों पर ₹3500/- का जुर्माना भी वसूला गया।
इसी क्रम में “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता करने वाले 10 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट की धारा 81 में चालान की कार्रवाई कर ₹2500/- का संयोजन शुल्क वसूला गया।
चेकिंग टीम में उप निरीक्षक संजीत कंडारी के साथ कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी, अमित कुमार और शिव शंकर भट्ट शामिल रहे।
हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों एवं सार्वजनिक शांति के नियमों का पालन करें। पुलिस का उद्देश्य आमजन की सुरक्षा और मर्यादा की रक्षा करना है, जिसमें जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
