उत्तर प्रदेश
उमेश हत्याकांड में शामिल बदमाश अरबाज एकाउंटर में ढेर
लखनऊ। प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बदमाश को एकाउंटर ढेर कर दिया है। बदमाश का नाम अरबाज है। मुठभेड़ धूमनगंज में नेहरू पार्क के पास हुई है। पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद से अरबाज नेहरू पार्क इलाके में छिपा था। नेहरू पार्क पर क्राइम ब्रांच की उससे मुठभेड़ हो गई। उसने पुलिस पर गोली चलाई, इससे एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अरबाज के सीने और पैर में गोली लगी।

