उधमसिंह नगर
पंतनगर यूनिवर्सिटी में 12 घंटे में दो छात्रों ने की आत्महत्या की कोशिश! रुड़की के अक्षत सैनी की मौत
जीबी पंत यूनिवर्सिटी, पंतनगर में 12 घंटे के अंतराल में इंजीनियरिंग के दो छात्रों ने फांसी लगाई। रुड़की निवासी बीटेक छात्र अक्षत सैनी की मौत, जबकि किच्छा निवासी विवेक आर्य की हालत गंभीर।
रुद्रपुर। पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से एक बेहद दुःखद खबर सामने आई है। यहाँ 12 घंटे के अंतराल में इंजीनियरिंग के दो छात्रों ने आत्महत्या का प्रयास किया। इन दो दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में, रुड़की निवासी 23 वर्षीय बीटेक तृतीय वर्ष (सिविल इंजीनियरिंग) के छात्र अक्षत सैनी की मौत हो गई। वहीं, किच्छा निवासी बीटेक फाइनल ईयर के छात्र विवेक आर्य की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, अक्षत सैनी का सोमवार को पेपर था। जब काफी देर तक अक्षत ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो छात्रों ने ज़ोर से धक्का देकर कुंडी तोड़ी। उन्होंने अक्षत को पंखे से मफलर के फंदे पर लटका हुआ पाया। हॉस्टल में रहने वाले अक्षत के मौसी के बेटे दिव्यांश सैनी को तुरंत बुलाया गया। थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
उधर, विश्वविद्यालय के विश्वेशरैया छात्रावास में सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे बीटेक फाइनल (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के छात्र विवेक आर्य ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। विवि के एएसओ सुभाष चंद्र ने बताया कि गंभीर हालत में विवेक को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उसे अस्पताल में रेफर किया गया है।
विश्वविद्यालय परिसर में 12 घंटे के भीतर हुई इन लगातार घटनाओं से छात्रों और कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। पंतनगर यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस दोनों ही इन मामलों की गहन जांच कर रहे हैं। इस घटना ने उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और शैक्षणिक दबाव जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता को फिर से रेखांकित किया है।
