अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
मुनस्यारी में बड़ा हादसा: गोरी नदी में गिरी टैक्सी जीप, तीन की मौत, पांच घायल, एक लापता
मुनस्यारी। शुक्रवार को मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। एक बोलेरो कैंपर टैक्सी वाहन (यूके 05 टीए 5010) अनियंत्रित होकर रेलकोट से दो किलोमीटर आगे गोरी नदी में गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। वाहन में सवार एक व्यक्ति हादसे के बाद से लापता बताया जा रहा है।
जानकारी मिलने पर 14वीं वाहिनी आईटीबीपी के कमांडिंग ऑफिसर राम भरत कुशवाह ने मिलम और लीलम चौकी से जवानों और चिकित्सा टीम को घटनास्थल पर भेजा। रेस्क्यू टीम ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार देने के बाद सीएचसी मुनस्यारी भेजा।
घायल यात्रियों में मुनस्यारी के 17 वर्षीय दिव्यांशु, 38 वर्षीय पुष्पा देवी, मदकोट के 32 वर्षीय पुष्कर सिंह, 43 वर्षीय भगत सिंह और 22 वर्षीय कैलाश शामिल हैं। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पांच साल से कम उम्र की बच्ची भी बताई जा रही है। हालांकि मृतकों के नामों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
हादसे के बाद वाहन में सवार एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना पर सर्च अभियान भी चलाया गया। लेकिन रात का अंधेरा और नदी का बहाव तेज होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं।
इधर, एसडीएम खुशबू पाण्डे ने बताया कि रेस्क्यू टीम को मौके पर भेज दिया गया है। विस्तृत जानकारी राहत और बचाव कार्य के पूरा होने के बाद ही मिल सकेगी।
